भिण्ड, 19 जून। जिले के शहर कोतवाली एवं असवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने हारजीत का दांव लगा रहे कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 हजार से अधिक रकम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को रविवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि संतोष जैन के मकान के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और फड़ से 36 हजार रुपए नगदी एवं तांश की एक गड्डी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम गोपाल शाक्य, अर्जुन खटीक, भगवंत, वसीम खां, हसीन सिद्दकी, जितेन्द्र कुशवाह, मनमोहन, सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र, विकास, राहुल निवासीगण भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार असवार थाना पुलिस ने ग्राम हरपुरा के हार में बंबा के किनारे बबूल के पेड़ के नीचे हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण रामजीलाल, अनिल निवासी ग्राम जैजपुरा, अरविन्द दौहरे निवासी वार्ड क्र.एक दबोह, विपुत्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम जमुहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताशं की एक गड्डी व नगदी बरामद की है।