भिण्ड, 11 जून। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद ने पर्यावरण संरक्षण हेतु मेहगांव तहसील के आदर्श ग्राम सोनी के ग्राम वासियों को आम, आमला, अमरूद, नींबू, कनेर, गुलमोहर, जामुन आदि फल-फूल वाले 31 पौधे वितरण किए। परिषद द्वारा ग्राम वासियों को पौधा वितरण करते हुए पौधे का पालन पोषण करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।
पौधा वितरण करते समय परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने ग्राम वासियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि मानव जीवन की उत्पत्ति पर्यावरण के तत्व से ही हुई है और और यदि हम पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं तो हम मानव जीवन को प्रदूषित करते हैं, पर्यावरण के प्रदूषित होने का ही परिणाम कैंसर एवं कोरोना जैसी बीमारियां है। हमें मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्यक है और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमे अपने चारों तरफ अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और वृक्ष बनने तक देखभाल करनी चाहिए।
पौधों का वितरण ग्राम सोनी के प्रभारी जीतू शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा, टुनटुन पुरोहित ,लल्ला जादौन, आकाश शर्मा, पंकज कांकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।