मेहदा में अम्बेडकर पार्क की बाउण्ड्रीवॉल के लिए दिए एक लाख रुपए, कहा- हरसंभव करूंगा मदद
भिण्ड, 10 जून। शांति एवं सदभाव बौद्ध संस्कृति की पहचान रही है, भगवान बुद्ध ने समाज में रहने वाले सभी नागरिकों को सत्य, अंहिसा पर चलने का मार्ग दिखाया। इस पर चलकर संपूर्ण विश्व में शांति, न्याय, भाईचारे और समानता की स्थापना की जा सकती है। यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ग्राम मेहदा रौन में प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों से कही। इससे पहले अम्बेडकर पार्क में तथागत गौतम बुद्ध एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौ. मुकेश सिंह ने कहा कि तथागत बुद्ध ने मानव लोक कल्याण की भावना को जन्म दिया और शान्ति का उपदेश देकर सबसे पहले पंचशील के विषय में अवगत कराया। इस दौरान पूर्व सरपंच हवलदार सिंह जाटव ने समाज बंधुओं के साथ अम्बेडकर पार्क को विकसित करने की मांग रखी। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर बाउण्ड्रीवाल एवं मिट्टी भराव के लिए एक लाख रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर रामलखन नागर, राजेश जाटव, प्रेमबाबू नागर, खसेरेलाल बघेल, शेरसिंह फौजी, शैलन्द्र त्यागी, रामस्वरूप बघेल, नागेन्द्र सिंह राजावत, रामप्रकाश बघेल, मुश्ताक खान, साहबुदीन, अमर सिंह बघेल, शिवसिंह बघेल, रामकुमार पाठक, जंगबहादुर भदौरिया, राकेश सोनी, वीरेन्द्र सिंह राजावत, राजेश बघेल, डीएस बघेल, विकास बघेल आदि उपस्थित रहे।