भिण्ड, 10 जून। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना केन्द्र सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं की तरह की एक वन टाइम सेविंग स्कीम है, इस योजना के माध्यम से दो साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जो महिलाएं इस योजना में आवेदन करेंगी, दो लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्राप्त होगा, इससे महिलाएं अपनी जमापूंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी। बहनें, बेटियां तथा महिलाएं छोटी-छोटी बचत के माध्यम से अपनी जमा रकम पर दो वर्ष की समय अवधि में आकर्षक परिपक्वता राशि प्राप्त कर सकती हैं यह एकमुश्त निवेश की लघु बचत योजना है, जिसकी घोषणा केन्द्र सरकार ने इस साल के बजट में की है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में न्यूनतम राशि एक हजार, अधिकतम दो लाख ब्याज दर 7.5 प्रतिशत चक्रबृद्धि ब्याज के साथ आकर्षक परिपक्वता रकम दो वर्ष की समाप्ति पर प्राप्त की जा सकती है। भिण्ड जिले के समस्त ग्रामीण, नगरीय, उपनगरीय क्षेत्रों के डाकघरों द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र की योजना बेटियों, बहनों, महिलाओं तक पहुंचाए जाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।