विद्यार्थी परिषद के दीपक जिला प्रमुख एवं सूर्या जिला संयोजक नियुक्त

भिण्ड, 08 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत का अभ्यास वर्ग पांच से आठ जून तक राजगढ़ में संपन्न हुआ। वर्ग के अंतिम दिवस संगठनात्मक घोषणा की गई, जिसमें मुरैना विभाग संयोजक सत्यादित्य तोमर, जिला भिण्ड से जिला प्रमुख दीपक शर्मा एवं जिला संयोजक सूर्या भदौरिया को बनाया गया है।