बूथ सशक्तिकरण एवं 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने की योजना को लेकर चुनावी मिशन में लग जाएं कार्यकर्ता : शर्मा

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मेहगांव विधानसभा संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए संगठनात्मक टिप्स

भिण्ड, 08 जून। पं. दीनदयाल उपाध्याय की एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के लिए योजनाओं को संचालित करते हुए विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम कर रहे हैं, हम सब कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि सत्ता और संगठन की ताकत को बूथ स्तर तक ले जाकर समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम करें। यह बात भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मेहगांव विधानसभा संचालन समिति की टोली की बैठक को होटल विरासत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि सत्ता और संगठन की ताकत को मजबूती देने के लिए अपने-अपने बूथ केन्द्रों पर जनता के बीच सकारात्मक बात कर योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। विधानसभा का एक-एक बूथ जिताने का संकल्प लेकर हम काम करेंगे तो निश्चित ही हमें चुनाव में सफलता मिलेगी, हमारा बूथ मजबूत तो हमें कोई चुनाव नहीं हरा सकता, हम सबसे पहले इस समीक्षा करें कि हमारा बूथ पर कमजोरी कहां है, जिसको सक्षम बनाने के लिए निष्ठावान कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर अपनी ताकत को मजबूती प्रदान करें और स्थानी समिति के सभी सदस्य अपने-अपने बूथ केन्द्रों पर बैठकें आयोजित कर संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति प्रदान देते हुए बूथ मेंटीनेंस के कार्य में लगें। उन्होंने कहा कि सर्व समाज को पार्टी की विचारधारा से जुडऩे के लिए हम ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच, पंच, जनपद और जिला एवं इसके नीचे के सभी जनप्रतिनिधियों के बीच एवं समाज के सभी वर्गों में अपनी पहचान को स्थापित करने के लिए बैठकें आयोजित करें और उन्हें पार्टी से जोडऩे का काम कर प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच परिवार भाव से काम करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त।
उन्होंने कहा कि बूथ मेंटीनेंस के साथ-साथ महिलाओं, 18 वर्ष के युवाओं को योजनाओं से लाभ दिलाते हुए नव मतदाताओं को जोड़ें और भाजपा के प्रति उनका सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा से जुड़ेंगे तो युवाओं और महिलाओं का रुझान भी हमारी ओर पड़ेगा। विधानसभा में जितने भी शासन की योजना एक पात्र हितग्राही हैं हम उन तक भी पहुंचकर उनके बीच बैठे योजनाओं को भी बताकर लाभ दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमारा बूथ सशक्तिकरण का कार्य अधूरा है, हम उसे समय सीमा में पूर्ण करते हुए अपने अपने बूथ पर भाजपा तूफान को सुनामी में बदलने का काम करें। हर कार्यकर्ता अपने बूथ को जिताने का संकल्प लेकर वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बैठकर आगामी चुनावी रणनीति एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की रचना बनाकर अपने बूथ पर काम करेंगे तो निश्चित ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। चुनाव जीतने का मुख्य आधार मुख्य आधार बूथ केन्द्र है। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के परिश्रम और बूथ मेंटीनेंस के साथ ही पांचों विधानसभाओं में भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ता एकजुट रहें।
बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन मेहगांव विधानसभा के संयोजक वरिष्ठ अभिभाषक मायाराम शर्मा एडवोकेट एवं आभार रौन मण्डल के अध्यक्ष अभी सिंह बघेल व्यक्त ने किया। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, चंद्रशेखर, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर, मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, जेलसिंह नरवरिया, तेजबहादुर सिंह चौहान, सुभाष थापक, जिलामंत्री राजकुमार जैन प्रमुख कार्यकर्ता मंचासीन थे।