बसेडिय़ा नगर में विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन

भिण्ड, 07 जून। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बुधवार को वार्ड क्र.19 बसेडिय़ा नगर में 38 लाख 44 हजार 808 रुपए की लगात से निर्मित होने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर बसेडिय़ा नगर निवासियों ने विधायक का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार शहर किनारे सटा हुआ बसेडिय़ा नगर जबसे स्थित हुआ है तबसे महेन्द्र सिंह के मकान से आईपीएस वाली रोड तक का रास्ता कई वर्षों से छूट पड़ा था। यहां वर्षात के दिनों पर मिट्टी कीचड़ में बदल जाती थी, जिससे बच्चों को स्कूल जाने एवं वार्डवासियों को निकलने में परेशानी होती थी। अब शीघ्र ही यहां सीसी रोड बनकर तैयार हो जाएगी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, नपा उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, पार्षदद्वय सौरभ सिंह राजावत, शैलू रितौरिया, भूरे भदौरिया, केशव मिश्रा, सुरेश कांकर, राजेश सिंह राजावत, रामकुमार ओझा, जितेन्द्र सिंह तोमर, मुकेश सिंह भदौरिया, सुखवीर सिंह, राजेश सिंह कुशवाह, राजवीर सिंह राजावत, पिंटू तोमर ठेकेदार सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।