आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी का मेहगांव में हुआ स्वागत

भिण्ड, 07 जून। आम आदमी पार्टी से पंजाब के विधायक एवं मप्र के सहप्रभारी शैरी कल्शी के प्रथम नगर आगमन पर मेहगांव-भिण्ड तिराहे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सहसचिव शिवम डण्डोतिया के नेतृत में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राधामोहन दातरे, चौ. राजेश गुर्जर, जिला सहसचिव मनीष खान, ब्रजेश शर्मा, गुल्लू श्रीवास, उपेन्द्र गुर्जर, सत्यदेव नरवरिया, आकाश डण्डोतिया, रवि गुर्जर, विकास कटारे, विवेक शर्मा, प्रमोद माहोर, फिरोज खान, हफीज खान सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।