जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत कौशल प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित

जन शिक्षण संस्थान द्वारा 15 जून तक चलाया जाएगा पखवाड़ा

भिण्ड, 02 जून। जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा कौशल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार एक से 15 जून तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम दिवस शुक्रवार को प्रभात फेरी का आयोजन तथा दूसरे दिन जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के बीरेन्द्र वाटिका, हाउसिंग कॉलोनी, रेखा नगर, रामनगर, आर्यनगर, अटेर रोड प्रशिक्षण केन्द्रों एवं संस्थान परिसर में किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाएं, बालिकाए एवं संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त महिला प्रशिक्षणार्थी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह चौहान ने वित्तीय साक्षरता की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोश कुमार दुबे ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू, सविता श्रीवास, प्रशिक्षक अवधेश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा एवं स्थानीय समाजसेवी भी शामिल रहे।