भिण्ड, 02 जून। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में आठ जून मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉक्टर हनुमान के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी मनीष खत्री पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मन्दिर सहित आस-पास के इलाके का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज से मुलाकात कर कार्यक्रम की तैयारियों लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्हेंने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी हेतु निर्देश किया। इस मौके पर एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीओपी मेंहगाव आरकेएस राठौर, तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार अरविन्द शर्मा, थाना प्रभारी मौ उदयभान सिंह यादव, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, महेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।