कांग्रेस भिण्ड विधानसभा में निकलेगी परिवर्तन यात्रा : द्विवेदी

भिण्ड, 01 जून। कांग्रेस पार्टी भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकलेगी जो तीन जून से शुरू होकर एक माह से अधिक समय चलकर प्रत्येक बूथ तक पहुंचेगी। यह जानकारी भिण्ड सर्किट हाउस आयोजित प्रेसवार्ता में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक एवं राहुल गांधी की कश्मीर से कन्या कुमारी तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के सदस्य रहे सचिन द्विवेदी ने दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, संगठन मंत्री इरशाद अहमद, शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा एवं बाल कांग्रेस अध्यक्ष सुशांत सिंह राजावत बबेड़ी उपस्थित रहे।
छात्र नेता सचिन द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में कहा परिवर्तन यात्रा भाजपा को भिण्ड विधानसभा में उखडऩे का काम करेगी। हम भिण्ड क्षेत्र के सभी 296 बूथों पर पहुंचकर यात्रा के माध्यम से अपने वचन पत्र की प्रमुख पांच बातें नारी सम्मान योजना में प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह, 100 यूनिट बिजली फ्री, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली एवं किसानों की कर्जा माफी योजना देने संबंधी जानकारी उपल्ब्ध कराएंगे।
बदलाव के लिए है परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा बदलाव को लेकर निकाली जा रही है जिसमें प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों व आम जनता को यह संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 15 महीने के कार्यकाल में लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया। परिवर्तन यात्रा तीन जून से शुरू होगी जो एक माह से अधिक समय में पूरे 296 बूथ तक जाएगी।
भिण्ड में माफिया राज हावी
जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा भिण्ड में माफिया तंत्र हावी है, पुलिस का अवैध खनन करने वाले माफियाओं से गठजोड़ है, इसे तोडऩे के लिए वर्षों से थानों में जमे पुलिस कर्मियों को हटाना होगा। माफिया इस तरह हावी है कि एक रेत ट्रेक्टर से कुचकर एक महिला की मृत्यु हो जाती है और रिपोर्ट के लिए परिजनों को जाम लगना पड़ता है।
भिण्ड कलेक्टर का व्यवहार निंदनीय
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने भिण्ड कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा एक शिकायती आवेदन लेकर गए जूनियर अधिवक्ता के साथ अभद्रता कर उसे बंधक बनाया जाता है, उसका मोबाइल और आधार कार्ड छीना जाता है, ये निंदनीय है। मुझे लगता है भिण्ड कलेक्टर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, सरकार उन्हे लंबी छुट्टी देकर इलाज कराए, उन्हें आराम की आवश्कता है। उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ क्रिमनल एक्टिविटी के तहत प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की है।