भिण्ड, 01 जून। महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लाडली बहना योजना एक साथ पूरे प्रदेश में लागू की गई है, इसके प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन किया गया तथा दूसरे चरण में हितग्राहियों को घर-घर जाकर प्रमाण पत्र वितरित किए जा रह हैं। साथ ही हितग्राही के खाते में सर्वप्रथम एक रुपया भेजा जाएगा, साथ ही शेष 999 रुपए 10 जून को खाते मेंआएंगे। प्रारंभ में सिर्फ एक रुपए भेजकर खाता चेक किया जा रहा है, अगर किसी हितग्राही के पास पैसा न पहुंचने की शिकायत मिलती है तो बीच के दिनों में इस कमी को दूर कर हितग्राही को लाभान्वित किया जाएगा।
महिला बाल विकास द्वारा गोहद नगर में आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं, वार्ड क्र.13 में पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण आगनबाड़ी केन्द्र से किया गया। गोहद नगर में 9541 एवं वार्ड क्र.13 में 365 हितग्राही हैं, लाडली बहना योजना मप्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे जुड़े हुए हैं। इस योजना में हितग्राही के रजिस्ट्रेशन में आवश्यक दस्तावेज को तैयार कराने में कोई भी महिला ठगी का शिकार न हो, इसके लिए सभी कार्य नि:शुल्क की घोषणा की। साथ ही नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका एव ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस योजना में 10 जून को हितग्राही के खाते में राशि भेजी जाना है।