अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची पर आक्षेप सुझाव आमंत्रित

भिण्ड, 01 जून। आगामी विधानसभा आम चुनाव वर्ष 2023 में अनुमोदित मतदान केन्द्रों के आधार पर कराए जाने के कारण मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड के सूचना पटल पर एक जून को चस्पा कर दी गई है। उस पर आक्षेप एवं सुझाव संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में आठ जून दोपहर तीन बजे तक जमा कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने इस संबंध में आठ जून को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की है। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं विधायकगण तथा अभ्यर्थी बनने का आशय रखने वाला कोई भी संभावित व्यक्ति जो इस बैठक में चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, उपस्थित हो सकते हैं।