भिण्ड, 01 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जून के प्रथम सप्ताह में पात्र हितग्राहियों का 14वीं किश्त का भुगतान का किया जाना संभावित है, जिसके लिए हितग्राही का ई-केवायसी, आधार बैंक खाता लिंकिंग अथवा डीबीटी इनेबल्ड होना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवायसी किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा पीएम किसान एप जिसे एण्ड्रोइड मोबाईल में प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से अब ऐसे हितग्राही जिनका मोबाईल नंबर उनके आधार के साथ लिंक नहीं है, वह भी अब इस एप के माध्यम से अपना ई-केवायसी करा सकते हैं। इस हेतु कोई हितग्राही जिसका मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है वह ओटीपी के माध्यम से पीएम किसान एप में स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर अपनी ई-केवायसी करने के साथ-साथ अन्य 100 हितग्राहियों की भी ई-केवायसी फेश रिकॉगनीशन के माध्यम से कर सकता है। इसके अतिरिक्त जिन किसानों को आधार बैंक खाता सीडिंग (डीबीटी) न होने के कारण किश्त का लाभ नहीं मिल रहा है वह अपने नजदीकी इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) में जाकर आधार सीडेड डीबीटी इनेबल्ड खाता खुलवाएं। यदि कोई समस्या आए तो अपने क्षेत्र के पटवारी, सचिव, राजस्व निरीक्षक तहसील कार्यालय अथवा अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से संपर्क करें।