भिण्ड, 01 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव के प्रतिवेदन पर सडक़ दुघर्टना में मृतक अजय पुत्र राकेश कुमार जाटव निवासी गिजुर्रा हाल धान मिल के पीछे मेहगांव के वैध वारिस पिता राकेश जाटव, ममता पत्नी शिवकुमार जाटव निवासी बरही फूफ के वैद्य वारिस पति शिवकुमार जाटव एवं श्रीचंद्र पुत्र गेंदालाल निवासी बसवाह थाना पावई की वैध वारिस पत्नी कुमश्रीदेवी को 15-15 हजार रुपए सहित कुल 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति का विशाल चल समारोह आज
गोहद। छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिन्दू साम्राज्य का 350वां वर्ष के अवसर पर हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति गोहद द्वारा दो जून को विशाल चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है। चल समारोह शाम चार बजे गायत्री मन्दिर शासकीय अस्पताल से आरंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, नया बस स्टैण्ड, अटल चोक, गंज बाजार, किला रोड होते हुए नगर पालिका प्रागण में समापन होगा।