हाईस्कूल प्रदेश टॉपर का फूफ में रैली निकालकर किया सम्मान

भिण्ड, 31 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश में 11वां स्थान प्राप्त करने वाले चौधरी विद्या निकेतन फूफ के छात्र कृष्णा शर्मा को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह से पूर्व नगर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई।

रैली चौधरी विद्या निकेतन स्कूल के तत्वावधान में फूफ कस्बा स्थित खण्डा रोड से शुरू हुई और नगर में भ्रमण किया, जिसका नगर के व्यापारी व आमजन ने स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में कृष्णा शर्मा के अलावा जिले में टॉप रहे दो अन्य छात्र नारायण सिंह भदौरिया व मोहित शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इन दोनों छात्रों ने कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनकी उपलब्धि पर नगर के लोगों ने प्रशंसा की। इसके अलावा थाना प्रभारी तथा फूफ बीएमओ सिद्धार्थ चौहान ने कृष्णा शर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही स्कूल के फाउण्डर एसएन चौधरी ने कृष्णा शर्मा को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया। वहीं नारायण भदौरिया को 3100 रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए।
कृष्णा ने बताया सफलता का राज
मप्र टॉपर कृष्णा शर्मा ने कहा कि हमारी सफलता में अहम भूमिका हमारे कॉम्पटीटर नरायन भदौरिया की है। इनसे हमारा कॉम्पटीशन पढ़ाई में है, इस वजह से मेहनत की जिसकी वजह से आज हमारे अंक 484 आए हैं।
इन्होंने किया स्वागत
फूफ कस्बे के खण्डारोड पर वार्ड क्र.13 पार्षद गिर्राज ओझा ने तिलक लगाकर आशीर्वाद देकर स्वागत किया। जिसके बाद संजू शर्मा (मास्टर), भोले पुरहेत, रविन्द्र दुबे, अभिलाख कुशवाहा (पप्पू), गोपाल शर्मा, भारत बघेल, डॉ. बीएन त्रिपाठी, रामरूप बघेल, सुनील चौधरी, राजू ओझा, रामकुमार जैन, संजय जैन गुजराती किराना, रामभगत टेलर, पन्पू जैन, अमित जैन, आकाश जैन, संदीप राजोरिया, जयसिंह भदौरिया, घनश्याम पार्षद वार्ड क्र.11, सूर्यसेन जैन, रोहित भदौरिया, राजेश दुबे, सतीश करैया, महेन्द्र पुरहेत, कमलेश त्रिपाठी, लल्ला ओझा, अरविन्द शर्मा पत्रकार, विनोद बरुआ, लालसिंह भदौरिया, रनधीर तोमर, कल्लू भदौरिया, योगेश शर्मा, केपी करसोलिया, सोनू शर्मा, संजू तोमर, वीरेन्द्र भदौरिया, डॉ. योगेश तोमर, दयाशंकर पंडित, हरिओम शर्मा, नरेश भदौरिया आदि छात्र को आशीर्वाद दिया।