भिण्ड, 31 मई। उद्योग क्षेत्र मालनपुर के आरोग्य स्वास्थ्य सदन के प्रभारी डॉ. मोहनीश तोमर बुधवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में अस्पताल के साथ-साथ फैक्ट्री एरिया में बनी मजदूरों की झुग्गी झोपडिय़ों में स्वयं स्टाफ के साथ जाकर फल वितरित किए।
ज्ञात रहे कि डॉ. एमएस तोमर ने जब से इस अस्पताल का कार्यभार सम्हाला है तब से एक चिकित्सक ही नहीं उन्होंने इस अस्पताल परिसर में समाजसेवा का जो दायित्व होता है वह खूबी देखने और सुनने को मिल रहा है। समाजसेवी डॉ. तोमर ने आज उद्योग क्षेत्र में गोदरेज कंपनी द्वारा बनाए जा रहे प्लांट में बनी गरीब मजदूरों की झुग्गी झोपडिय़ों में स्वयं जाकर अपने स्टाफ के साथ केले, बिस्किट एवं ठण्डे पानी का वितरण किया। अपने स्टाफ के साथ-साथ निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में डॉ. तोमर ने इस आरोग्य सदन मालनपुर में स्वयं तथा जन सहयोग से कुछ ना कुछ अस्पताल में समाजसेवा के रूप में करते रहते हैं, चाहे अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण का हो या पीने के पानी व्यवस्था के लिए या पौधा लगाकर समूचे गार्डन व पौधों की देखभाल करना और समय सीमा में समूचा समय शासन के नियम अनुसार प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर मरीजों को देखना एवं समाजसेवी की तरह सरल स्वभाव और अपने कर्तव्य निष्ठता से अपने काम से काम रख कर अपने जीवन को सेवा भाव से नौकरी के साथ-साथ सार्थक बना रहे हैं। इस संबंध में डॉ. तोमर से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि जीवन एक पानी का बुलबुला है इसका अंत की कोई सीमा नहीं कब फूट जाए वैसे तो परमात्मा ने मेरे माता पिता के आशीर्वाद से मुझे सब कुछ दिया है परंतु मेरा लक्ष्य स्वास्थ्य केंद्र विभाग में नौकरी कर गरीब, मजदूरों एवं बेसहारा लोगों के लिए जितना हो सके उतना सहारा बन सकूं। मेरे जीवन में कम ही रहेगा। मेरी सोच विचार समाजसेवा के कार्य करने में प्रमुख उद्देश्य है। इस नेक कार्य में राहुल सोनी, विक्रम रावत आदि स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।