भिण्ड, 31 मई। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा भिण्ड के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने अपनी सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री मप्र शासन शिवराजसिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कर अपनी निम्न मांगों के लिए प्रदर्शन एवं रैली निकाली। रैली खण्डा रोड से प्रारंभ होकर परेड चौराहा, गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।
रैली में उपस्थित सभी संगठनों के पेंशनर्स पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शासन से कहा कि हमारी सभी मांगें 15 जून तक निराकृत नहीं की गई तो हम सभी कर्मचारी प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी भोपाल के लिए कूच कर जंगी प्रदर्शन करेंगे। सभी संगठनों की मांगे है कि केन्द्रीय तिथि (जनवरी एवं जुलाई से केन्द्र के समान 42 प्रतिशत डीए, डीआर प्रदाय किया जाए, जो अभी नौ प्रतिशत पीछे है। मप्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन की धारा 49(6ए) को अतिशीघ्र विलोपित किया जाए। मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार छठवें वेतनमान का 32 माह का एरियर अतिशीघ्र भुगतान कराया जाए। सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भी अतिशीघ्र भुगतान कराया जाए। पेंशनर को 80 वर्ष के बाद मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन 80वें वर्ष में प्रवेश करते ही प्रदाय की जाए। पेंशनर को आयुष्मान चिकित्सा सुविधा प्रदाय की जाए। जब तक ये सुविधा नहीं मिले तब तक प्रतिमाह एक हजार रुपए चिकित्सा भत्ता प्रदाय किया जाए। सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश का नगदीकरण कराया जाए। सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर्स को रेलवे यात्रा में मिलने वाली सुविधा पूर्ववत बहाल कराई जाए।
रैली में पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र जिला शाखा भिण्ड के अध्यक्ष रमेश बाबू शर्मा, सचिव केसी शर्मा, संभागीय सचिव रामदत्त शर्मा एवं मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा, सुरेशचन्द्र सोनी, रामप्रकाश शर्मा, आलोक दीक्षित, अटेर ब्लॉक अध्यक्ष विजयराम शर्मा, संतकुमार जैन, एमपी श्रीवास, मप्र पुलिस पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह बघेल, सचिव सरदार सिंह कामर, संभागीय अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी राधेश्याम तिवारी, पेंशनर्स समाज संघ के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह कुशवाह, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं सभी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।