भीषण दुर्घटना में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया घायल

टेक ओवर करते समय ट्रेक्टर की टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त

भिण्ड, 30 मई। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कैडबरी फैक्ट्री के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की कार में ट्रेक ओवर करते समय ट्रेक्टर ने जबरजस्त टक्कर मार दी। जिससे राज्यमंत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राज्यमंत्री को गंभीर हालत में उपचार हेतु बिरला अस्पतला ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया अपनी कार में सवार होकर अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी मालनपुर कस्बा स्थित कैडबरी फैक्ट्री के सामने पहुंची तो ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर से टकरा गई और सडक़ किनारे खाई में चली गई, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और राज्यमंत्री भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मालनपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई मय दलबल के घटना स्थल पर पहुंच गए और राज्यमंत्री को उपचार के लिए बिरला अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया है।