पुराना मामला वापस लेने के लिए दवाब बनाने के उद्देश्य से किया हमला
भिण्ड, 30 मई। जिले की अकोड़ा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ बाईक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर लाठी डण्डों से हमला कर दिया, जिससे सीएमओ को कई चोटें आई हैं। सीएमओ ने इस घटना की शिकायत ऊमरी पुलिस थोने में की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम सीएमओ प्रदीप ताम्रकार अकोड़ा नगर परिषद कार्यालय से काम खत्म करके कार में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहे थे। जब वे अकोड़ा तिराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। सीएमओ को कार से उतार कर लाठी डण्डों से मारपीट शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से अपनी-अपनी बाईकों पर सवार होकर भाग निकले। घटना के बाद घायल सीएमओ ऊमरी पुलिस थाने पहुंचे और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। ऊमरी पुलिस देर रात सीएमओ का मेडिकल कराने के लिए भिण्ड जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को लगी तो वह भी जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमओ से घटना की जानकारी ली। सीएमओ प्रदीप ताम्रकार का कहना है कि उन्होंने मारपीट करने वाले बदमाशों में से एक को पहचान लिया है। सीएमओ ने पुलिस को बताया कि बारदात करने वाले लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा है। पहले भी उनमें से कुछ लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करवाया जा चुका है। उसी शिकायत को वापस लेने के लिए दवाब बनाने के उद्देश्य से यह हमला किया गया है। घटना के संबंध में डीएसपी हैडक्वार्टर अरविन्द शाह का कहना है कि सीएमओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीएमओ ने एक बदमाश को पहचान लिया है, उसी के माध्यम से अन्य बदमाशों की पहचान की जाएगी।