भिण्ड, 28 मई। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल में रविवार को शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कई मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जैसे कि कोई भी स्कूल संचालक किसी भी बच्चे को बगैर टीसी के स्कूल में दाखिला नहीं देगा, कक्षा पांचवी, आठवीं का जो परीक्षा का परिणाम आया है, उसमें अंतिम होने वाले छात्रों के बारे में चर्चा होना व प्रवेश प्रारंभ प्रक्रिया संबंधित अपने-अपने विचार रखे।
शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है, मालनपुर प्राइवेट स्कूल के सभी संचालक एक रहें, जिससे हमें स्कूल चलाने में आ रही कई आवश्यक सुविधाएं के लिए शासन से मांग कर सकें। जिससे हम क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। मालनपुर नगर हरीराम पुरा के पत्रकार बृजेन्द्र पाल बंसल के पुत्र विशाल को अच्छे नंबर आने से मालनपुर नगर का नाम रोशन करने पर शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार एवं मालनपुर नगर के पत्रकार बंधुओं ने माला पहनाकर सम्मान किया और कहा कि हम सब ईश्वर से कामना करते हैं कि ऐसे ही हर वर्ष ऊंचाइयों को छूते रहें। बैठक में अरविन्द सिंह सेगर, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप पवैया, राम जैन, पंकज, अर्जुन, राहुल परिहार, सचिन परिहार, सुनील आदि मौजूद रहे।