अगर बाईपास के लिए पहल की तो दिखाएं, पत्रकारों से रूबरू हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी
भिण्ड, 28 मई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने आज सुबह जो हाइवे बन रहा उसमें नगर के बहार से निकलने वाले बाईपास का भूमिपूजन किया और प्रेस ओर सोशल मीडिया पर जारी करवा दिया। इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य अशोक चौधरी ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
इस अवसर पर अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष के इस कृत्य के संबंध में कहा कि मुझे आज आश्चर्य हुआ कि सात बार का विधायक नेता प्रतिपक्ष ऐसी ओछी हरकत कर सकता है। जिस एनएच का उद्घाटन नितिन गडक़री कर चुके हैं, उसी का उद्घाटन करके नेता प्रतिपक्ष वाहवाही लूटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दबोह में हुई तोडफ़ोड़ को लेकर काला दिवस मनाया गया था, तब मेरे द्वारा कहा गया था कि सिंधिया जी द्वारा हम दबोह लहार मिहोना के लिए बाईपास मंजूर करवाएंगे। उसके लिए हम मिले और सिंधिया ने गडक़री को पत्र लिखा, तब यह वायपास मंजूर किया गया जिसका उद्घाटन 15 सितंबर 2022 में ऑनलाइन गडक़री जी ग्वालियर से कर चुके हैं। बावजूद इसके डॉ. सिंह द्वारा जनता को गुमराह करके वाहवाही लूटने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक ने आज तक बाईपास के लिए कोई पहल की हो तो जनता के सामने रखें। इस मौके पर संजय शास्त्री, विनोद नहले पूर्व पार्षद, राजू रावत, जितेन्द्र दुबे, दीपू शुक्ला, धर्मेन्द्र सोनी, मुन्ना तेजा ठेकेदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।