भिण्ड, 16 मई। तहसील स्तर पर दिव्यांगजनों के यूडीआई कार्ड बनबाने के लिए मध्य प्रदेश विकलांग बल राज्य सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह को ज्ञापन सौंपा।
विकलांग बल के राज्य सचिव सौरभ बघेल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भिण्ड जिले में शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में दिव्यांग बंधुओं की संख्या अधिक है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगों के पास विकलांग पहचान प्रमाण पत्र (डीआईडी कार्ड यूनिक डिसेबिलिटी आईडेंटिकार्ड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) बनवाने से वंचित हैं, क्योंकि अभी यूडीआई कार्ड केवल जिला चिकित्सालय पर ही जारी किए जाते हैं, इस कारण से अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग बंधु यह पहचान पत्र नहीं बनबा सके। अभी हाल में ही एक माह पूर्व आदेश प्रदेश के समस्त कलेक्टर को मप्र सरकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मंत्रालय भोपाल के माध्यम से 12 मार्च 2023 को भेज दिया गया है, उस आदेश पत्र में बताया गया है कि अब से यूडी आईडी कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजन को केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजना में यूडीआई कार्ड अनिवार्य किया किया गया है। लेकिन अभी तक इस आदेशानुसार तीव्र कार्य नहीं किए गए। जब तक ग्रामीण स्तर पर विकलांगजनों के लिए यूडी आईडी कार्ड बनवाने हेतु कोई शिविर नहीं लगेगा, तब तक समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और ना ही दिव्यांगों को इस यूडीआई कार्ड का लाभ मिल पाएगा।