कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

भिण्ड, 16 मई। लहार तहसील के गेंथरी-बेलमा गांव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास पं. परमानंद महाराज कर रहे हैं।
कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण किए हुए सैकड़ों महिलाएं एवं भक्त कलश लेकर बैण्ड-बाजों के साथ कस्बा स्थित गौड़ बाबा मन्दिर से चलकर हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पहुंचे, जहां से कलशों में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए छेदी मन्दिर, कामांक्षा देवी मन्दिर, छत्रीबाग से होती हुई गेंथरी गांव के रास्ते वापस गौंड़ बाबा मन्दिर पहुंची। कथा शुभारंभ के मौके पर श्रीगणेश पूजन के बाद अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास पं. परमानंद महाराज ने श्रीमद् भागवत के महात्म्य को बताते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है, भागवत कथा हमें एक नया जीवन जीने की कला सिखाती है। इसलिए हमें श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर सातों दिन की कथा सुनना चाहिए।
सात दिन तक होगी कथा
17 मई को प्रथम स्कंद, 24 अवतार एवं नारद संवाद की कथा, 18 मई को सुखदेव आगमन, ध्रुव चरित्र, अजामिल व प्रहलाद की कथा, 19 मई को समुद्र मंथन, वामन अवतार, भगवान रामजन्म की कथा, कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा, 20 मई को भगवान की बाललीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन प्रकार का भोग लगाया जाएगा, 21 मई को महारास, मथुरागमन एवं रुक्मिणी विवाह की कथा और 22 मई को सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर समापन किया जाएगा तथा 23 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।