जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज

भिण्ड, 16 मई। आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक अब 17 मई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक से संबंधित सदस्यरें से नियत समय पर उपस्थित होना के लिए कहा है।

वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के तहत समीक्षा बैठक 19 को

भिण्ड। राज्य सेवा/ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के तहत परीक्षा केन्द्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक 19 मई को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। इसमें अगोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। इसके उपरांत परीक्षा के सफल संचालन के संबंध में शाम चार बजे से अध्यक्ष मप्र लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन एनआईसी कक्ष भिण्ड में किया गया है। सभी केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षकों से बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस में नियत तिथि व समय तथा स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।