नियमित ध्यान करने से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है : शर्मा

जन अभियान परिषद के तत्वाधान में गांवों में चलाया जा रहा योग एवं ध्यान शिविर

भिण्ड, 15 मई। मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड मेहगांव के सहयोग से सेक्टर क्र.एक गोरमी के ग्राम कल्याणपुरा, सिकरौदा, राऊपुरा में तृतीय चरण का ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए अभ्यासी रामलखन शर्मा एवं अमन सिंह चौहान ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह नरवरिया, मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, श्रीप्रकाश, शिवराज राऊपुरा सरपंच आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांवों में तीन दिन ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यासी रामलखन शर्मा ने कहा कि हार्टफुलनेस का ध्यान एवं योग रिलैक्सेशन, ध्यान, सफ़ाई और प्रार्थना हृदय पर केन्द्रित होकर जीने की एक जीवनशैली है, जिसमें हृदय के गुणों और भावों के साथ स्वाभाविक रूप से जीना सीखते हैं। इन अभ्यासों से हमारे भीतर सरलता, विनम्रता, पवित्रता, करुणा, ईमानदारी, संतोष, सच्चाई, क्षमा, उदारता, स्वीकार्यता आदि गुण प्रकट होने लगते हैं। हमारे विचारों और भावनाओं की जड़ें हृदय में होती हैं और उसी प्रकार हमारे हृदय की दशा हमारी मानसिकए भावनात्मक और आध्यात्मिक अवस्थाओं का निर्धारण करती है।
अभ्यासी अमन सिंह चौहान ने कहा आज की तनाव भरी दुनिया में नकारात्मक भावनाओं की अधिकता है। नियमित ध्यान करने व्यक्ति के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है। हमें आंतरिक शांति और संतुष्टि के भाव के बिना सच्ची खुशी नहीं मिल सकेगी। नित्य ध्यान करने से मनुष्य का मन शांत रहता है, आपसी भाईचारा बढ़ता है, मन में बुरे भाव पैदा नहीं होते। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया एवं ग्राम प्रस्फुटन समिति सिकरोदा की समिति उपस्थित थीं।