भिण्ड, 13 मई। गर्मी का तापमान लगभग 45 डिग्री के पार है, लेकिन नगर परिषद मालनपुर द्वारा चौराहों पर पीने के पानी की अधूरी व्यवस्था है।
बता दें कि नगर परिषद द्वारा प्रति वर्ष आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था कराई जाती है, मगर मालनपुर नगर में पानी पीने के लिए प्याऊ कि जगह-जगह गुमटियां तो बनवाई हैं, लेकिन न तो उनके अंदर पानी के पीने के लिए टंकी में पानी है, न पानी पिलाने के लिए कोई आदमी की व्यवस्था की गई। बाजार में आ रहे राहगीरों को मजबूरन बाजार से पानी की बोतल खरीद कर अपना कंठ तर करना पड़ रहा है। ऐसे ही नगर में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र में भी पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। नगर परिषद द्वारा केवल आश्वासन के अलावा समस्या जस की तस बनी हुई है। मालनपुर नगर परिषद सीएमओ को दो जगह का चार्ज देने से क्षेत्र की कई समस्याएं लंबित पड़ी हुई है। क्योंकि नगर परिषद सीएमओ को मालनपुर और मेहगांव दोनों जगह का चार्ज होने से मालनपुर नगर में समय कम दे पा रहे हैं, जिससे नगर कि जनता परेशान है।
बता दें कि 10 अप्रैल 2023 को जन आरोग्य समिति द्वारा मालनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में पानी को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें नगर परिषद सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि हम अस्थाई पानी की व्यवस्था जल्द करवाएंगे, मगर सब कुछ पहले जैसा ही पड़ा हुआ है, दवाई लेने आ रहे मरिजों को पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक पड़ रहा है। कई बार स्थानी संवाददाताओं द्वारा भी सीएमओ एवं नगर अध्यक्ष को अवगत कराया गया, फिर भी उनके कान कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। बता दें कि माकपा द्वारा 24 से 28 अप्रैल तक डेरा डालो आंदोलन किया गया था, जिसका ज्ञापन नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव को दिया गया। उन्होंने आश्वासन में कहा था कि एक हफ्ते के अंदर नगर में काम दिखने लगेगा, मगर नगर की समस्याएं जस की तस बनी हुई है।
इनका कहना है-
हमने नगर परिषद सीएमओ से बात की है, जल्द पानी की व्यवस्था कराई जाएगी।
शुभम शर्मा, एसडीएम गोहद