सीएमओ ने किया रात्रिकालीन सफाई अभियान का निरीक्षण

भिण्ड, 13 मई। नगर परिषद मौ के सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव ने रात्रिकालीन सफाई कार्य का निरीक्षण किया एवं दुकानदारों को अपना कचड़ा नगर परिषद के कचड़ा वाहन में ही डालने की समझाइश दी। साथ ही डस्टबिन रखने की दुकानदार भाइयों से अपेक्षा की। सीएमओ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में सभी को अवगत कराया। सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। रात्रिकालीन निरीक्षण में सीएमओ श्रीवास्तव के साथ उपयंत्री मनीष शर्मा, स्वच्छता प्रभारी आमिर खान, सफाई दरोगा रामसिंह, रामनिवास, गजेन्द्र, राजेश कुशवाह एवं सफाई मित्र साथ रहे।