गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कुटरौली की घटना
भिण्ड, 11 मई। शादी समारोह में कलेक्टर के आदेश के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। गोरमी थाना क्षेत्र के कुटरौली गांव में विगत दिवस लगुन फलदान कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में खाना बना रहे दो हलवाई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
गोरमी थाना प्रभारी विजेन्द्र सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कुटरौली गांव में दाताराम बघेल के यहां लडक़े का लगुन फलदान कार्यक्रम था, जिसके दौरान कचनाव गांव के सुखलाल पुरा कचनाव खुर्द निवासी बालगोपाल बघेल ने 12 बोर की बंदूक से हर्ष फायरिंग की, जिससे हलवाई का काम कर रहे शंकर तोमर के दाहिने पैर और नंदकिशोर तोमर के जांघ के ऊपर छर्रे लगे, जिससे दोनों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्वजन घायलों को उपचार के लिए जेएएच अस्पताल ग्वालियर ले गए। जहां डॉक्टरों ने पुलिस केस देखकर उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना गोरमी पुलिस को दी, तब उपचार शुरू हुआ। पुलिस ने बालगोपाल बघेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 130/23, धारा 308,188 ताहि. का मामला पंजीबद्ध किया गया। इसके उपरांत ग्राम कचनाव खुर्द में हर्ष फायर करने वाले आरोपी की घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त12 बोर की एक नाली लाइसेंसी बंदूक जब्त की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय मेहगाव में पेश किया जाकर जेल भेज दिया गया एवं शस्त्र लाईसेंस निरस्त हेतु कार्रवाई की जाएगी।