भिण्ड, 10 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत लहार पुलिस ने सोसायटी का राशन अवैध रूप से ले जाते ट्रक को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी पुलिस टीम इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर भिण्ड भाण्डेर रोड स्थित ग्राम लपवाहा पर चेकिंग पाइंट लगाया गया। इसी दरम्यान एक ट्रक भाण्डेर रोड से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर चैक किया गया तो ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.ए.9628 के अंदर सोसाइटी का राशन (चावल) उप्र के 600 बोरे रखे मिले। ट्रक चालक से राशन के बोरे के संबंध में कागजात मांगे तो वह नहीं दे पाया। ट्रक को मय चालक थाना लहार ले जाकर विधिसंगत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, सउनि दीवान सिंह, प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर, राजेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।