भिण्ड। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम गाता में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समपन शुक्रवार को पूर्ण आहुति, हवन एवं विशाल भण्डारे के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ों संतों सहित लगभग नौ हजार श्रृद्धालुओं ने खीर, मालपुआ, सब्जी की प्रसादी ग्रहण की। भण्डारे में गाता, गुदाबलि, इकोरी, अजनोल आदि गांव के लोगों ने प्रसादी परोसने की व्यवस्था सम्हाली। बूंदी और मालपुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर परोसी गई। 200 लोगों ने भण्डारे की व्यवस्था सम्हालने में सहयोग किया।
व्यवस्था में सहयोग करने वालों में पूर्व सरपंच भास्कर शर्मा, कोकसिंह गुर्जर, दिवाकर शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रमोद तिवारी, प्रबिन्द्र तिवारी, राहुल दीक्षित, राहुल राठौर, कमलेश दीक्षित, अरविंद बघेल, धर्मेन्द्र बघेल, भूरे परिहार, अनूप भदौरिया, पिंटू भदौरिया, मनोज शर्मा, पार्थ शर्मा के साथ समस्त ग्रामवासि रहे। भण्डारे के अंत में परीक्षत एवं आयोजक राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी श्रृद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है।