गोहद में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 15 से

जगतगुरु शंकराचार्य रामस्वरूपचार्य जी के मुखारबिंद से बहेगी अध्यात्म की गंगा

भिण्ड, 02 मई। जनपद पंचायत गोहद के विख्यात संत पाण्डरी वाले बाबा के मन्दिर ग्राम चंदोखर में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन 15 मई से किया जा रहा है। जिसका समापन 22 मई को होगा। रामकथा कथावाचक जगतगुरु शंकराचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामस्वरूपचार्य जी के मुखारविंद से होगी। जगद्गुरू शंकराचार्य की ओजस्वी वाणी को क्षेत्र की जनता काफी पसंद करती है, उन्हें रामायण के प्रसंग मौखिक याद हैं। नौ दिवसीय कथा की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज करेंगे। आयोजित रामकथा में मुख्य यजमान एवं परीक्षत श्रीश्री 1008 श्री संत पांडरी वाले बाबा जी महाराज हैं। उनकी असीम कृपा एव महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज खनेताधाम की अध्यक्षता में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। सेवक भारत सिंह तोमर भगतजी ने धर्म प्रेमी जनता से कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाने की अपील की है।