मर्ग जांच के बाद वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 30 अप्रैल। मेहगांव थाना इलाके में मौ-मेहगांव रोड स्थित पिपरौली के बम्बा के पास कार की टक्कर से घायल होने के बाद मृत युवक के मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक उमाचरण पुत्र दौलतराम दांतरे निवासी ग्राम कोंहार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसका रिश्तेदार कमलेश मिश्रा गत 15 अप्रैल को मौ-मेहगांव रोड पर पिपरौली के बम्बा के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। इसी दरम्यान कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.5092 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया और जांच उपरांत वाहन चालक को दोषी मानते हुए शनिवार की शाम उसके विरुद्ध धारा 279, 304ए भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।