भिण्ड, 30 अप्रैल। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार के चालक ने सडक़ किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र सिंह पुत्र बलबीर सिहं भदौरिया निवासी ग्राम मुश्तरी थाना मेहगांव ने पुलिस को बताया कि विगत दिवस उसका भाई सूरज भदौरिया इमलिया गांव में खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पास खड़ा था। इसी दरम्यान अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रही वैगनार कार क्र. यू.पी.80 एफ.वी. 9628 के चालक ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया और वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश की जा रही है।