भाजपा गोहद शहर मण्डल में रिक्त पदों की हुई घोषणा

लाखन उपाध्यक्ष, नागर बने मंत्री

भिण्ड, 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी गोहद शहर मण्डल की बैठक जल संसाधन विभाग के विश्रामगृह में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने की व जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार के कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई एवं बहुत दिनों से रिक्त पड़े गोहद शहर मण्डल के पदों को भरने का कार्य भी किया गया।
मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया की सहमति से लाखन सिंह गुर्जर, मीना जाटव मण्डल उपाध्यक्ष व राजेश नागर, कपिल गुप्ता, गिर्राज शर्मा को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। विनय मुदगल को कार्यालय मंत्री, सचिन कुमार कोरकू को सह कार्यालय मंत्री एवं दिनेश श्रीवास को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। भाजपा संगठन की नवीन नियुक्ति पर महामंत्री आशीष शर्मा, सौरभ पाण्डे, ललित अग्रवाल, गौरव गोहद, अमर सिंह, विकास श्रीवास, सतीश सिकरवार, राधेश्याम गौड़, राहुल शर्मा, गौरवराज सोनी, प्रशांत अग्रवाल, कौशल भटेले, विद्याराम शेजवार, संतोष प्रजापति, मदन श्रीवास, राकेश गौड़ व समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।