सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 23 अप्रैल। सरकार नशामुक्ति सप्ताह चला रही है और गांवों में अवैध रूप से शराब की बिक्री जोर पकड़ती जा रही है। इसलिए आस-पास के गांवों में बिक रही अवैध शराब को रोकने का प्रयास संस्था द्वारा किया जाएगा। यह बात अटेर विकास खण्ड के ग्राम हमीरापुरा स्थित सर्वोदय आश्रम परिसर में रविवार को सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति की कार्यकारिणी बैठक में एक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कही।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जाने वाले इस अभियान में संस्था के सदस्य गांवों में जाकर अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों एवं उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें ऐसा न करने के लिए रोकने और मनाने का प्रयास करेंगें। जब सामाजिक स्तर पर बात नहीं बनेगी तो संबंधित थाना पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक में जैविक खेती पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि हम लोग गांव-गांव जाकर किसानों के साथ बैठकें करके उन्हें रासायनिक खाद से दूरी बनाने एवं जैविक खाद निर्माण कर उसके उपयोग पर जोर देंगे।
बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा ने की। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, अनुराग बौहरे, राजबहादुर, मायाराम शर्मा, जगराम सिंह, रामबहादुर शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, रामशंकर शर्मा, सुभाष बौहरे, अंगद सिंह, अंकित शर्मा, हर्ष शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।