शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ क्रांति तीर्थ अभियान का शुभारंभ
भिण्ड, 19 अप्रैल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के निर्देशानुसार जिला इकाई भिण्ड द्वारा क्रांति तीर्थ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर शहर के शा. एमजेएस महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्तंभ पर दीप प्रज्वलित कर एवं जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों पर केन्द्रित व्याख्यान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने की।
बतौर मुख्य वक्ता प्रो. देवेन्द्र तोमर ने 18 मिनट के अपने वक्तव्य में महान क्रांतिकारी एवं बलिदानी तात्या टोपे के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्याटोपे का महा बलिदान सदैव याद रहेगा। उन्होंने 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम में भिण्ड जिले के योगदान पर भी चर्चा की। मुख्य अतिथि एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां एक ओर जन सामान्य को हमारे जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी मिलेगी, वहीं दूसरी ओर उनके प्रति श्रृद्धा का भाव भी जागृत होगा।
विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। अभासाप के जिलाध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह सिंह कुशवाह ने कहा कि क्रांति तीर्थ अभियान 18 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा। इसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा भिण्ड जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा एवं क्रांतिकारियों की गांव की मिट्टी का पूजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन 18 मई को तात्या टोपे की बलिदान भूमि शिवपुरी में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राकेश सिंह राजपूत ने किया। विशिष्ट अतिथि रामशंकर शर्मा पत्रकार द्वारा भिण्ड जिले के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी दी गई। हिन्दू जागरण मंच के राजू सिंह कुशवाह ने भदावर एवं कछवाह घार के शहीदों के बारे में बताया। शिक्षक एवं समाजसेवी बरुण सिंह भदौरिया ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी के सहयोगी हरिश्चद्र उर्फ चिमना जी जिनका संबंध बोहारा राजघराने से है, उनके बारे में जानकारी दी। मोहर सिंह बघेल एवं बृजेंद्र सिंह बघेल ने शहीदों को काव्य के माध्यम से श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह एडवोकेट, साहित्यकार दर्शनलाल गौड, शिक्षक आशाराम बघेल, बृजेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, देवेन्द्र जैन, मोहन सिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहे।