भिण्ड, 19 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आलमपुर थाना पुलिस ने रूरई गांव में गजेन्द्र चौहान की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2023 को ग्राम रूरई निवासी गजेन्द्र चौहान हत्या करने वाले आरोपियों को कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आलमपुर पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने अवैध रूप से कट्टा बेचने वाले व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, बुधवार को टीआई आलमपुर केदार सिंह यादव को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर कट्टा बेचने वाले आरोपी को ग्राम खूजा तिरहा दबोह रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से वारंट के माध्यम से उसे जेल भेज दिया गया। कट्टा बेचने वाले को गिरफ्तार करने में निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी, रामशरण शर्मा, शिवदयाल नागर, मुकेश कुमार, बृजेन्द्र सिंह, कृपाराम प्रजापति, सुरेन्द्र वर्मा, सिद्धांत कौरव, रामगोपाल ओझा, दिनेश गुर्जर, प्रदीप वर्मा, लाली प्रजापति, कन्हैया लाल, अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।