हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी सरपंच और सचिव ने की ग्रामसभा की बैठक

भिण्ड, 19 अप्रैल। जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत विरगवां रानी में जहां पुनर्मतगणना कार्रवाई पर हाईकोर्ट खण्डपीठ ग्वालियर का स्थगन उपरांत भी सचिव द्वारा चार्ज देने की कार्रवाई करते हुए स्टे कर दिया था। स्थगन आदेश का पालन न करते हुए सचिव संजीव भदौरिया द्वारा 27 मार्च 2023 को सुबह नौ बजे श्रीमती रचनादेवी पत्नी महेश कुमार को शपथ ग्रहण कराई गई एवं ग्राम पंचायत में वगैर सूचना के फर्जी तरीके से बैठक का आयोजन कर चार्ज देने की कार्रवाई की गई। 27 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत कार्यालय अटेर पहुंचकर ग्राम पंचायत बैठक की फर्जी कार्रवाई के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अटेर द्वारा खाता संचालन की कार्रवाई कर पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को भेजा गया है। इसके बाद 14 अपै्रल 2023 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हाईकोर्ट ग्वालियर के स्थगन आदेश के विरुद्ध ग्रामसभा का आयोजन रचना पत्नी महेश की उपस्थिति (अध्यक्षता) में किया गया। हाईकोर्ट ग्वालियर के आदेश 24 मार्च 2023 के स्थगन के विरुद्ध 14 अपै्रल 2023 को ग्रामसभा आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा पंचायत की कार्रवाईयों के स्टे होने के बाद भी सचिव आदेशों की अव्हेलना करते हुए पंचायती कार्रवाई कर रहा है। शिकायतकर्ता सपना पत्नी शिशुपाल निवासी ग्राम पंचायत रानी विरगंवा ने सचिव संजीव भदौरिया को हटाए जाने की कार्रवाई करने की मांग की है।