गोहद चौराहा पुलिस ने अपहृत बालिका को लखनऊ से किया दस्तयाव, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 19 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में मुस्कान अभियान के तहत गत चार अप्रैल को सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त पर घटना से थाना गोहद चौराहा पर अपराध क्र.82/23 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी संतोष जाटव एक लड़की को लखनऊ ले गया है। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी संतोष पुत्र राजेन्द्र जाटव निवासी नहर मोहल्ला गोहद को राजाजी नगर लखनऊ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस ने बड़ी मेहनत से अपहृता को दस्तयाव किया। इस कार्रवाई में कार्यकारी निरीक्षक उपेन्द्र छारी, उपनिरीक्षक कल्याण सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल शमीम, आरक्षक राजकुमार तोमर, महिला आरक्षक राजविंदर कौर का विशेष योगदान रहा।