सफाई कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए : वाल्मीकि

भिण्ड, 19 अप्रैल। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने दबोह प्रवास पर बाल्मीकि बस्ती में सफाई कर्मचारियों की बैठक कर समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए छह सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ की अनुपस्थिति में लेखापाल नारायण सिंह एवं उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी को सौंपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्ड वाल्मीकि ने मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि नगर परिषद दबोह में अस्थाई सफाई कर्मचारियों को 9125 रुपए वेतन का भुगतान किया गया है, उनको श्रम विभाग मप्र शासन तथा कार्यालय कलेक्टर भिण्ड द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी दर 9650 रुपए वेतन का भुगतान किया जाए तथा स्थाई सफाई कर्मचारियों के एनपीएस खाते में राशि जमा की जाए, समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए तथा जय बजरंगबली कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत के कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों के खाते में ईपीएफ की राशि जमा की जाए। नप उपाध्यक्ष हाकिम चौधरी ने अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, कोमल, राकेश, राजीव, निकेश, शंकर आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।