ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार बालक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 19 अप्रैल। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रेक्टर ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साहब सिंह पुत्र स्व. बालमुकुंद यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मिरचौली ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह अपने चार वर्षीय पुत्र आशिक यादव को अपनी बाईक पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर में टक्कर मार दी, जिससे आशिक यादव को गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। फरियादी अपने पुत्र को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।