कार्य में लापरवाही बरतने पर छह जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 19 अप्रैल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम नेशासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर जनशिक्षा केन्द्र अटेर के जनशिक्षक आकाश बौहरे, शिवकुमार शर्मा, जनशिक्षा केन्द्र पीपरी के जनशिक्षक रामवीर नरवरिया, अजब सिंह वर्मा, जनशिक्षा केन्द्र उदोतगढ़़ के जनशिक्षक प्रदीप सिंह जादौन, जनशिक्षा केन्द्र जमसारा के जनशिक्षक रामनारायण परसोले को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक अटेर द्वारा अवगत कराया गया है कि मध्यान्ह भोजन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें आपको शाला स्तर पर पदस्थ मध्यान्ह भोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अधिक से अधिक एसएमएस कराने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन आपके द्वारा आज दिनांक तक उक्त प्रणाली में रुचि नहीं ली जा रही है, जिससे राज्य स्तर पर जिले की स्थिति संतोषजनक नहीं दिखाई दे रही है, तथा काफी नाराजगी व्यक्त की गई। कई बार निर्देश देने के बाद भी आपके द्वारा अपने जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में शत-प्रतिशत एसएमएस कार्य नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला स्तर पर मीटिंग भी आयोजित कर प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया, लेकिन आपके द्वारा रुचि न लेने से जिले की छवि धूमिल हुई है, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी हैं। आपका उक्त कृत्य एक शासकीय सेवक के अपेक्षित आचरण के विपरीत है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 3(1)(2)(3) का स्पष्ट उल्लंघन होकर शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही के साथ-साथ अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आप इस संबंध में सप्रमाण जवाब 24 अप्रैल तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब समय-सीमा में प्रस्तुत न करने की दशा में आपके विरुद्ध उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।