इंटर पास छात्रों को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

भिण्ड, 19 अप्रैल। डिप्लोमा इन फूड्स प्रोडेक्शन, डिप्लोमा इन फिंट आफिस, डिप्लोमा इन फूड एण्ड वेवरेज एवं डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग आदि का डेढ़ वर्ष का नि:शुल्क प्रशिक्षण मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के निर्देशानुसार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दिया जाना है। प्रभारी अधिकारी पराग जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को पर्यटन विकास निगम द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रशिक्षण हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लंबित पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर 24 से

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है। कलेक्टर ने 31 मार्च 2023 की स्थिति में लंबित पेंशन प्रकरणों को निराकरण हेतु भिजवाना शिविर में भिजवाने के निर्देश दिए हैं।