भिण्ड, 17 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे किसान चौपाल एवं ध्वज यात्रा को 11 दिन हो गए हैं। सोमवार को 11वें दिवस यात्रा का अमायन मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चौपालें आयोजित की गईं।
यात्रा के संयोजक रज्जन भदौरिया ने बताया कि यात्रा भाजपा के स्थापना दिवस अनवरत जारी है, जो मेहगांव विधानसभा के रौन क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव तक जाएगी। किसान चौपाल पर कई गांव की समस्याएं भी निकलकर आईं हैं, वहीं भाजपा की जनहितकारी योजनाओं से भी किसानों में प्रसन्नता है। कुछ गांव की नहर, पेयजल एवं विद्युत डीपी से संबंधित शिकायतें थीं, उन्हें मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से चर्चा कर समाधान कराया जाएगा। यात्रा 11वें दिन परघेना, अमायन, मेहरा, सिंगापुरा, घासीपुरा, बुजुर्ग, अड़ोखर, भारौली, गोरम आदि गांव में पहुंची।
यात्रा के संयोजक रज्जन भदौरिया ने बताया कि इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से चर्चा करने का भी अवसर प्राप्त होता है, वहीं गांव में ही रात्रि प्रवास करके आगे की यात्रा शुरू करते है। 11वें दिवस में यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर, मण्डल अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, अरविन्द भदौरिया, पूर्णिमा सिंह, सोनू उपाध्याय, मुन्नीदेवी, गुड्डी निगम, सोनू परिहार, राजेश त्यागी, पुरुषोत्तम राजौरिया, राजेश व्यास, अतेन्द्र भदौरिया गहेली, हरीश गौतम, कपिल गुप्ता, देवराज, संतोष एवं अमायन मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।