भिण्ड, 17 अप्रैल। जनपद पंचायत गोहद के पीसीओ एवं एडीईओ संघ की बैठक मण्डी प्रांगण गोहद में प्रांतीय अध्यक्ष एडीईओ पंचायत समन्वयक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के निर्देश पर आयोजित की गई। जिसमें सभी की सहमति से गणेशराम शर्मा पीसीओ को अध्यक्ष, जगदीश पवैया को उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह पिप्पल को कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह को सचिव, बेनीराम सागर को सह सचिव, अन्य पीसीओ एवं एडीईओ को सदस्य बनाया गया है। बैठक में केके कॉल, मुकेश कुमार चतुर्वेदी, रामनिवास जाटव, राजेश शर्मा, अरविन्द तिवारी, नंदकिशोर गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।