भिण्ड, 17 अप्रैल। भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत ने संगठन का विस्तार करते हुए नगर समन्वयक और महानगर समन्वयक मनोनित कर दिए हैं। इसी के तहत जिला भिण्ड में नगर समन्वयक जयप्रकाश शर्मा और ग्वालियर महानगर समन्वयक प्रिया तोमर और शिवपुरी नगर समन्वयक संजीव जैन को मनोनित किया गया है। यह जानकारी परिषद के प्रांतीय महासचिव अनूप अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है। ज्ञात रहे कि भारत विकास परिषद विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन सदैव से करती है।