संविदा एएनएम का एक माह का मानदेय राजसात, नर्सिंग ऑफीसर की संवीक्षा अवधि बढ़ाई

मामला अकोड़ा प्रसव केन्द्र पर कर्मचारियों द्वारा विभागीय अधिकारियों की आलोचना का

– अशोक शर्मा –

फूफ, 17 अप्रैल। भिण्ड जिले के अकोड़ा प्रसव केन्द्र पर बिजली की कमियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की आलोचना के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वहां कार्यरत संविदा एएनएम का एक माह का मानदेय राजसात करने एवं ड्यूटी स्थल बदलने तथा नर्सिंग ऑफीसर की संवीक्षा अवधि एक साल तक और बढ़ाई जाकर दण्डित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने अकोड़ा प्रसव केन्द्र पर बिजली आदि की कमियों का हवाला देते हुए विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की आलोचना संबंधी एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी फूफ के खण्ड चिकित्साधिकारी द्वारा कराई गई जांच के प्रतिवेदन के आधार पर पूजा यादव संविदा एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र अकोड़ा को घटना का जिम्मेदार मानते हुए माह अप्रैल का मानदेय राजसात करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उनकी ड्यूटी आगामी आदेश तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव में लगाई है। इसके अलावा साक्षी द्विवेदी नर्सिंग ऑफीसर उप स्वास्थ्य केन्द्र अकोड़ा को भी घटना का जिम्मेदार मानते हुए उनकी परिवीक्षा अवधि एक वर्ष तक बढ़ाई जाकर दण्डित किया गया है।