ग्वालियर, 17 अप्रैल। मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा 18 अप्रैल को शाम छह बजे अमर बलिदानियों एवं क्रांतिवीरों को भावांजलि दौलतगंज स्थित मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा भवन में देगी। यह जानकारी अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव एवं मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर के मंत्री धीरज शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद की केन्द्रीय इकाई के निर्देशानुसार आयोजित क्रांतितीर्थ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्राध्यापक अंकुर पुरोहित होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. करुणा सक्सेना ने उन्होंने सभी साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है। कार्यक्रम को सफलता देने हेतु आप सभी साहित्य मनीषी अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।