दुष्कर्म के आरोपी युवक की गोली लगने से मौत, शव के पास मिला कट्टा-कारतूस

हत्या या आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

भिण्ड, 14 अप्रैल। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशवगढ़ के खेत में गोली लगने से एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। उक्त मृतक दुष्कृत्य के मामले में आरोपी था। उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। फिलहार लहार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी के मुताबिक केशवगढ़ निवासी सोनू उर्फ सुमेर सिंह पुत्र सरनाम सिंह राजावत की गत रात्रि में गोली लगने से मौत हुई है। मृतक का शव उसके घर से करीब सौ मीटर दूरी पर एक खेत में पड़ा हुआ था। गांव के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा, सोनू की गोली लगने से मौत हुई थी। मृतक के पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टिया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम बुलाई गई है। पुलिस ने शव को जब्त करते हुए मोर्चरी हाउस में रखवाया है। पुलिस पूरे मामले में आत्महत्या और हत्या, दोनों दृष्टि से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक पर करीब तीन महने पहले नाबालिग ने दुष्कृत्य का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। पुलिस शव का पीएम कराकर पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करेगी।